जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉoकौश्तुंभ ने शुक्रवार को रिज़र्व पुलिस लाइन, जौनपुर में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली और परेड का विधिवत निरीक्षण किया। परेड के दौरान अनुशासन, एकरूपता और शारीरिक दक्षता का विशेष रूप से अवलोकन किया गया।
परेड के क्रम में प्रशिक्षु आरक्षियों की शारीरिक व मानसिक क्षमता का आकलन करने के लिए दौड़ कराई गई, वहीं अनुशासन और समन्वय बनाए रखने के उद्देश्य से ड्रिल भी कराई गई। पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रशिक्षु आरक्षियों को साफ-सुथरी, स्वच्छ एवं नियमानुसार वर्दी पहनने तथा बेहतर टर्नआउट बनाए रखने के निर्देश दिए।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने रिज़र्व पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शाखाओं के कार्य, व्यवस्थाओं और अभिलेखों की गहन जांच की गई। तत्पश्चात आदेश कक्ष में उपस्थित कर्मचारियों का ओ.आर. किया गया, जिसमें कर्मचारियों की समस्याएं सुनी गईं और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और ईमानदारी के साथ कार्य करने के साथ-साथ पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।












Leave a Reply