जौनपुर। लाइन बाजार थाना पुलिस ने एटीएम सिस्टम से छेड़छाड़ कर विभिन्न जिलों और राज्यों में अवैध रूप से धन निकासी करने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह के दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी नगर गोल्डी गुप्ता के निर्देशन में की गई।
पुलिस के अनुसार थाना लाइन बाजार में पंजीकृत मुकदमा संख्या 02/26, धारा 318(4)/319(2)/111 बीएनएस एवं 66 आईटी एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त आशु यादव पुत्र रामकेश यादव निवासी रीठी, थाना सिकरारा जनपद जौनपुर तथा शिवा मौर्या पुत्र ओमप्रकाश मौर्या निवासी ग्राम जगदीशपुर, थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ (उम्र करीब 28 वर्ष) को दिनांक 02 जनवरी 2026 को शाम 6:30 बजे गिरफ्तार किया गया।
जांच में सामने आया कि अभियुक्त अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ स्कॉर्पियो वाहन का प्रयोग कर एटीएम मशीनों में तकनीकी छेड़छाड़ करते थे और नोएडा, कानपुर, बरेली, जौनपुर, लखनऊ के साथ-साथ मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के रीवा और भिलाई जैसे शहरों में वारदातों को अंजाम देते थे। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दोनों को दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी प्रयागराज, फतेहपुर, बरेली और जौनपुर जनपदों में चोरी व ठगी से संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में एटीएम फ्रॉड पर प्रभावी अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।












Leave a Reply