जौनपुर। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शाहगंज पुलिस ने धार्मिक स्थल में क्षति पहुँचाने की घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना शाहगंज क्षेत्र के गोडिला फाटक के पास स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा मंदिर में स्थापित भगवान भोलेनाथ एवं भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ०कौश्तुंभ के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक शाहगंज के नेतृत्व में की गई। आरोपी के विरुद्ध सुसंगत विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक प्रक्रिया की जा रही है।
पुलिस प्रशासन के अनुसार, क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूर्णत सामान्य है तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
भगेलू चौहान, पुत्र बुद्धू चौहान,निवासी ताखा पश्चिम (शिवपुर), थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।












Leave a Reply