MCC सीजन–6 : मेधावी विद्यार्थियों को मिला सम्मान, समारोह में उमड़ा जनसमूह

Share

जौनपुर। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी व्यवसाय परक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेनीपुर (लगधरपुर), जौनपुर में मार्गदर्शन कोचिंग क्लासेस (MCC) द्वारा प्रायोजित सामान्य ज्ञान, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता – MCC सीजन–6 का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के साथ-साथ टॉप–100 विद्यार्थियों को भी पुरस्कार दिए गए। पुरस्कार पाकर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। समारोह में बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम अत्यंत गरिमामय एवं प्रेरणादायी बन गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुशील कुमार पटेल (प्रदेश सचिव, जनता दल यूनाइटेड) रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजवीर यादव (युवा नेता), श्री बसंत लाल पटेल जी (भूतपूर्व प्रधानाचार्य ) एवं श्री सुभाष पटेल (प्रधानाचार्य) उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त मनोज विश्वकर्मा, अनिल सर, चंद्र भूषण सर सहित MCC संस्था के परीक्षा सहयोगी कमलेश सिंह, अमित पटेल, आशुतोष सर, प्रवीण, संतोष सर, रोहन राज, राज प्रजापति, संतोष एवं दीपक सहित अनेक सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में शुभम, अन्नु पटेल, आर्यन, आदर्श, शगुन, आराध्या, आरिज, रितांशु, सिद्धांत शेखर, वर्षा, आकाश, रितिका,पूनम, रिया, सृष्टि, आंचल, नैंसी, कल्पना एवं सद्भावना सहित कई छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टॉपर्स की सूची में अपना स्थान बनाया।

अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों के बौद्धिक, रचनात्मक एवं सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। MCC संस्था द्वारा निरंतर किए जा रहे शैक्षिक प्रयासों की सभी अतिथियों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण एवं पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *