जलापूर्ति में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: जिलाधिकारी

Share

क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की तत्काल मरम्मत, ओवरहेड टैंकों की नियमित सफाई के निर्देश

जौनपुर। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नगर सीमा अंतर्गत किसी भी वार्ड अथवा मोहल्ले में यदि पाइपलाइन क्षतिग्रस्त पाई जाती है तो उसका तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर मरम्मत सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उपभोक्ताओं द्वारा लिए गए जल कनेक्शन का पाइप किसी भी स्थिति में नाली में न डाला गया हो। यदि कहीं ऐसी स्थिति पाई जाती है तो उसे तुरंत ठीक कराया जाए।

डीएम ने नगर क्षेत्र में स्थापित सभी ओवरहेड टैंकों की नियमित सफाई कराने तथा इसके लिए रजिस्टर बनाकर सफाई की तिथि एवं समयावधि दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी उपभोक्ता द्वारा कनेक्शन का पानी नाली में बहाया जा रहा है तो उसे तत्काल बंद कराया जाए।

जिलाधिकारी ने नलकूपों पर लगे इलेक्ट्रॉनिक डोजर सिस्टम को ठीक कराकर नियमित रूप से सोडियम हाइपो क्लोराइड मिलाकर शुद्ध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रातः एवं सायंकाल सभी वार्डों व मोहल्लों में जलापूर्ति के समय ओटी टेस्ट अनिवार्य रूप से कराया जाए जिससे आम जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।

इसके अलावा सभी नलकूपों एवं मिनी नलकूपों के आसपास प्रतिदिन साफ-सफाई का कार्य संबंधित पंप चालकों से उनकी देखरेख एवं निगरानी में कराने के निर्देश दिए गए।

डीएम ने यह भी कहा कि गत एक वर्ष में जलापूर्ति से संबंधित जितनी भी शिकायतें दर्ज हुई हैं, उनका स्थलीय निरीक्षण कर फीडबैक प्राप्त करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। साथ ही अवर अभियंता (जल) एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ प्रतिदिन किए जा रहे ओटी टेस्ट की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी डा०दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में नगर क्षेत्र की जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एक्सईएन जल निगम शहरी, समस्त अधिशासी अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, एक्सईएन जल निगम शहरी सचिन सिंह, समस्त अधिशासी अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *