जौनपुर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत मंगलवार को मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ०दिनेश चन्द्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या, अपना दल (एस) से लालबहादुर पटेल, बीएसपी से चंद्रेज भारती, सीपीआईएम से के.एस. रघुवंशी, कांग्रेस से अली अंसारी, शहनवाज सहित अन्य प्रतिनिधिगण शामिल रहे। कार्यक्रम में उपजिला निर्वाचन अधिकारी परमानन्द झा भी उपस्थित रहे।
18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं से किया मतदान की अपील
जिलाधिकारी ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे स्कूली छात्र-छात्राओं को फॉर्म-6 एवं घोषणा पत्र (अनुलग्नक-4) प्रदान कर उन्हें मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जनपद के सभी पात्र युवाओं एवं छूटे हुए नागरिकों से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की।

06 जनवरी से 06 फरवरी तक चलेगा विशेष अभियान
डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 06 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 तक विशेष पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जाएगा। इस दौरान जनपद में तैनात 4172 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) पात्र मतदाताओं से आवेदन प्राप्त करेंगे।
मृतक, शिफ्टेड व डुप्लीकेट नाम होंगे विलोपित
मतदाता सूची से मृतक, स्थानांतरित एवं दोहरे नाम हटाने के लिए फॉर्म-7, जबकि नाम संशोधन, पता परिवर्तन, दिव्यांग चिन्हांकन एवं खोए हुए मतदाता पहचान पत्र के लिए फॉर्म-8 भरवाए जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा
मतदाता नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए ECINET मोबाइल ऐप एवं वेबसाइट voters.eci.gov.in के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। आयोग द्वारा सभी आवेदनों के निस्तारण की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2026 तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 मार्च 2026 निर्धारित किया गया है।
कार्यक्रम का संचालन जिला स्वीप को ऑर्डिनेटर सैयद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, उप जिलाधिकारी संतबीर सिंह, तहसीलदार सौरभ कुमार, बीएलओ, सुपरवाइजर एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।













Leave a Reply