पेट्रोल पम्पों पर स्वच्छ पेयजल व शौचालय व्यवस्था सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी

Share

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ०दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के पेट्रोल पम्प रिटेल आउटलेट्स पर जनसामान्य के लिए शौचालय और पेयजल सुविधा के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी पेट्रोल पम्प संचालकों को निर्देश दिया कि वे अपने पम्पों पर स्वच्छ शौचालय और पेयजल व्यवस्था 15 जनवरी 2026 तक सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि निर्धारित तिथि के बाद निरीक्षण में अगर किसी पम्प पर यह सुविधा नहीं मिली तो मार्केटिंग डिसिप्लिन गाइडलाइन 2005 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही, जिलाधिकारी ने पेट्रोल पम्प संचालकों को पीएम सूर्य घर योजना के तहत अपने घरों पर सोलर पैनल सिस्टम लगाने की अपील की, ताकि अन्य लोग भी इस दिशा में जागरूक हों। बैठक में उपस्थित सभी पम्प धारकों ने दिए गए निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।

बैठक में शामिल अधिकारी और गणमान्य लोग अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) परमानंद झा,अपर जिलाधिकारी (भू0/रा0) अजय अंबष्ट,पेट्रोल पम्प यूनियन अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह,IOCL विक्रय प्रबंधक मुनेन्दर कुमार और मुकेश कुमार,BPCL विक्रय प्रबंधक उत्कर्ष वैश्य,HPCL विक्रय प्रबंधक आयुष सिंह,जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही,जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *