जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ०दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में होम स्टे नीति 2025 के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्यटन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, पेट्रोल पंप संचालक और अन्य हितधारक मौजूद रहे।
बैठक में बताया गया कि इस नीति के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय इकाइयों में देसी एवं विदेशी पर्यटकों को किफायती दरों पर आवास, नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराया जा सकेगा। नीति के अनुसार, संपत्तिधारक अपने आवासीय भवन के अधिकतम दो तिहाई कक्षों को किराए पर दे सकते हैं, जिसकी संख्या कम से कम एक और अधिकतम छह होगी।
जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को पंजीकरण प्रक्रिया और नियम व शर्तों की जानकारी दी। इसके लिए आवेदन पर्यटन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल (up-tourismportal.in) के माध्यम से किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 परमानंद झा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।












Leave a Reply