पात्रों तक शत-प्रतिशत पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ, लापरवाही पर होगी कार्रवाई ए.के. शर्मा
जौनपुर। पुलिस लाइन सभागार में शनिवार को जनपद प्रभारी मंत्री ए.के.शर्मा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई।
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में पात्र लाभार्थियों तक शत-प्रतिशत पहुंचाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिकायत सामने आने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
योजनाओं में ढिलाई बर्दाश्त नहीं
ए.के. शर्मा ने कहा कि सरकार की योजनाएं आमजन के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं, ऐसे में इनके क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर शिथिलता स्वीकार्य नहीं है। सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं की नियमित समीक्षा करते हुए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए गए।
शीतलहर को लेकर रैन बसेरों की व्यवस्था की समीक्षा
बैठक में शीतलहर को देखते हुए रैन बसेरों और अलाव व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि जनपद के सभी रैन बसेरों में साफ-सफाई, पर्याप्त कंबल, प्रकाश, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति खुले में न सोए, इसके लिए नगर निकायों, पुलिस और संबंधित विभागों के बीच समन्वय बनाकर लगातार अभियान चलाया जाए। साथ ही सभी नगर निकायों को ठंड के मद्देनजर प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त संख्या में अलाव जलाने के निर्देश दिए गए।
जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, शाहगंज विधायक रमेश सिंह, मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर.के. पटेल, एमएलसी बृजेश सिंह ‘प्रिन्सू’, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति और डॉ. अजय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इसके अलावा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।












Leave a Reply