
जौनपुर :- की पूर्वोत्तर सीमा पर स्थित गाँव-रवनियो (आजमगढ़) में ई० बेचन मिश्रा के आवास पर गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन आयोजित इस अनुष्ठान में सर्वश्री बेचन मिश्रा, मनोज कुमार मिश्रा, विनीत कुल मिश्रा एवं अमित कुमार मिश्रा धर्मपत्नी सम्मिलित हुए। इस महायज्ञ में परिवार के सभी बच्चे और इंजीनियर साहब की बहने झांती देवी, नीलम देवी (नासिक ) एवं पूनम भी शामिल हुई।

शांति कुंज हरिद्वार के सूक्ष्म निर्देशन में आयोजित इस दैवीय अनुष्ठान में पौरोहित्य कर्म का समादन सुरेश चन्द्र पांडेय और वाद्य यंत्रों पर भजन गायन सर्वश्री रामजवन शर्मा और हनुमान पाण्डे द्वारा किया गया। इस अवसर पर आचार्य सुरेश चन्द्र ने यहा कि- गायत्री ही निसर्ग की सभी शक्तियों की माता है इसीलिए यह आवश्यकता है कि हम इस धर्म कृत्य को अपने जीवन का अटूट हिस्सा बनाकर जीवन को सफल बनायें। आज की तिथि में ई० बेचन मिश्रा पुत्र आशीष मिश्रा के पुत्र देव मोहन के जन्मदिन पर लोगों ने बालक के यशस्वी एवं दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया। इसके बाद गांव के गणमान्य लोग भी सम्मिलित हुए।
🌺🌺🌺🌺