जौनपुर : गोराबादशाहपुर – अभी शीघ्र ही नगर परिषद का दर्जा प्राप्त करने वाले कस्बे गौराबादशाहपुर में लगभग दर्जन पर ग्रामीण क्षेत्र भी आ गया है। पहले तो गांव वालों को लगा कि अब हमारे गांव को भी शहर जैसी जगमग बिजली व्यवस्था मिल जाएगी। सारा काम बहुत अच्छा हो जाएगा। सड़के चमचमाने लगेगी पगडंडिया खत्म हो जाएगी। अन्य व्यवसाय भी सुंदर और चमकदार हो जाएगी।
मकान की कीमत बढ़ जाएगी। अब उक्त क्षेत्र में विभाग हाउस टैक्स एवं वाटर टैक्स लगाने की व्यवस्था कर रहा है जबकि केंद्र सरकार की हर घर जल योजना वहां पहले से ही लागू थी जिसका कोई पैसा नहीं लग रहा था लेकिन इस कार्यक्रम के अंतर्गत गृह कर भी लगेगा जलकर भी लगेगा अब गांव वाले इस बात से परेशान हैं यह नया खर्चा आ गया है। जलकर उतना लगेगा जितना पानी खर्च होगा और गृह कर ₹100 प्रतिमा अर्थात वर्ष भर में ₹1200 लगेगा। अगर वहां के नागरिकों ने अपना मकान दुकानदारों को और बाहर के लोगों को किराए पर दिया तब व्यावसायिक रेट का किराया लगेगा और परेशानी और ज्यादा बढ़ जाएगी। नगर परिषद में आना अच्छा है लेकिन यह है बहुत खर्चीला, इससे आम लोग परेशान है।