आय बढ़ाना है तो बसें सड़क पर ही लगेगी – ममता दुबे ए. आर. एम. रोडवेज

Share

जौनपुर: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम जौनपुर की बसों का अतिक्रमण रोडवेज तिराहे पर बदस्तूर जारी है जबकि रोडवेज भवन का विशालकाय परिसर खाली पड़ा रहता है और आय बढ़ाओ का नारा लेकर चलने वाली उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों का जाम रोडवेज परिसर से जेसीज चौराहे तक इस कदर रहता है कि आम आदमी का रास्ता चलना दूभर हो जाता है जनजीवन हलकान हो जाता है इस बाबत सवाल पूछे जाने पर रोडवेज जौनपुर की सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ममता दुबे का कहना है की आय बढ़ाने के लिए हमें रोडवेज का विशालकाय परिसर नहीं रोड ही चाहिए सरकार की मंशा है कि हम अधिक से अधिक आय बढ़ायें इसके लिए हमें नगर वासियों के भीड़ से मतलब नहीं है आय बढ़ाने के लिए बसों को रोड पर बाहर लगाना ही पड़ेगा जो हमारे समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ सतीश चंद्र शुक्ल सत्पथी ने उनसे सवाल किया कि इतना बड़ा रोडवेज का परिसर है बसों का संचालन रोडवेज के अंदर से ही निर्धारित किया जाए तो वह भड़क उठी उन्होंने कहा पत्रकार महोदय हमें अपनी आय और यात्रियों की सुविधा देखनी है विशालकाय रोडवेज परिसर हमारे लिए मतलब है कोई मायने नहीं रखता । बता दें कि पिछले दिनों एक-दो दिन के अंतराल पर अचानक खड़ी बस ढुलक गई और पास ही खड़े ड्राइवरों की सतर्कता से गंभीर हादसा होते-होते टल गया इस बाबत पूछे जाने पर ए.आर.एम. दुबे ने साफ इनकार किया कि हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं है किसी अन्य डिपों की बसें रही होगी यहां के डिपों की बसें होती तो हमें जानकारी जरूर होती अब सवाल यह है कि रोडवेज परिसर से विभिन्न स्थानों के लिए जाने वाली बसों के रोड पर रहकर सवारी इकट्ठा करने से तो जन जीवन प्रभावित होगा ही और जाम का लगना स्वाभाविक है इसके लिए रोडवेज बसों का रोडवेज परिसर के अंदर से ही गंतव्य की ओर संचालन कराया जाना बेहद जरूरी है अन्यथा आए दिन लगने वाले जाम से जनपद वासी कभी भी मुक्त नही हो पाएंगे जिलाधिकारी महोदय को इस दिशा में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए प्रभावी कदम उठाना चाहिए ताकि रोडवेज परिसर की उपयोगिता सही मायने में कुशल संचालन में मददगार साबित हो सके।

  • Related Posts

    भारतीय संविधान दिवस पर विशेष

    Share

    Shareश्याम नारायण पांडेय (वरिष्ठ पत्रकार) जौनपुर: भारतीय संविधान दिवस पर विशेष। हमारा देश वर्षों की गुलामी से 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ तो उस समय देश को चलाने के…

    निडर चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान में घटना को दिया अंजाम

    Share

    Shareपुलिस बूथ से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है दुकान जौनपुर / केराकत: स्थानीय क्षेत्र के देवकली बाजार के बेलाव रोड स्थित श्री वैष्णवी ज्वैलर्स की दुकान में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *