पुलिस बूथ से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है दुकान
जौनपुर / केराकत: स्थानीय क्षेत्र के देवकली बाजार के बेलाव रोड स्थित श्री वैष्णवी ज्वैलर्स की दुकान में चोरों ने बीती रात लाखों रुपए के कीमती जेवरात सहित नगदी चोरी कर चंपत हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।विदित हो कि मनोज सेठ (केराकत वाले) देवकली बाजार में ज्वेलर्स की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है रोज की भांति दुकान बंद कर घर चला गया। आधी रात बाद चोर शटर का ताला खोलकर तिजोरी से कीमती जेवरात समेत नगदी लेकर फरार हो गए। दुकानदार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान का ताला खुला देख चोरी होने का अंदेशा हुआ। आनन-फानन में दुकान का शटर उठाकर देखा तो गोदरेज आलमारी खुला और सामान सब तीतर-बीतर पड़ा देख पैरों तले से जमीन खिसक गई। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच—पड़ताल में जुट गई।बता दें कि पूर्व में मुन्ना अलंकार ज्वेलर्स की दुकान से चोरों ने लाखों रुपए के कीमती जेवरात पर हाथ फेरा था। वहीं चोरी की घटना से दुकानदारों में भय का माहौल व्याप्त है। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस बूथ से महज 50 मीटर दूरी पर चोरी की वारदात को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं और पुलिस बेखबर है। चोरों को पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं है।