
गोरखपुर – बड़हलगंज ग्लेनमार्क कंपनी ने नीमा संगठन के प्रेसिडेंट डॉ.आशुतोष कुलकर्णी और डॉ.प्रमोद जोग के साथ कफ मैनेजमेंट का ऑनलाइन वेबिनार कराया। जिसमे पूरे भारत के चिकित्सक ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया। और इस कार्यक्रम को सफल बनाया डॉ. जोग ने कफ के अलग अलग लक्षण को बहुत ही सरल भाषा में बताया कि खांसी होती कैसे हैं और खांसी को पहचाने कैसे सुखी खांसी, या कफ वाली खांसी, ट्यूबरक्लोसिस की खांसी सब के लक्षण अलग अलग होते है और सबको बहुत बारीकी से पहचान करके दवा देनी चाहिए। बड़हलगंज में कार्यरत शिवेंद्र सिंह के साथ आदित्य और बबलू ने सभी चिकित्सकों से आग्रह किया की इस कार्यक्रम में हिस्सा ले और और सभी चिकित्सकों ने हिस्सा भी लिया।
यह कार्यक्रम एक सार्वजनिक स्थान पर रखा गया सभी चिकित्सकों को बुलाया गया जिसमे अहम भूमिका निभाने वाले मानव क्लिनिक के संचालक डॉ. विशाल गुप्ता,डॉ. शैलेंद्र पांडे, डॉ. जे पी पांडे, डॉ. एस एन सिंह, डॉ. ए पी मिश्रा, डॉ.शमशुजुहा, डॉ. सी के तिवारी, डॉ. मुअज्जम, डॉ. नईम, डॉ.आर के गुप्ता, डॉ. के एन गुप्ता आदि वरिष्ठ चिकित्सकों लगभग तीस से अधिक चिकित्सकों ने हिस्सा लिया बाकी पूरे भारत से इस कार्यक्रम में हजारों चिकित्सकों ने हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम को बहुत ही सराहा बोले लीडर चिकित्सक सिर्फ लीडर ब्रांड ही लिखता है जैसे एस्कोरिल ग्रुप भारत का नमन वन प्रेसक्राइब ब्रांड।