
मुंबई (महाराष्ट्र) के बड़े कांग्रेस नेता इंदु प्रकाश तिवारी ने अपने भतीजे कुणाल तिवारी आत्मज कामेश्वर तिवारी (वरिष्ठ अधिवक्ता – मुंबई उच्च न्यायालय) का शुभ बहूभोज अपने पैतृक निवास- स्थान लल्लापुर (मिश्रपुर)- जौनपुर उ०प्र० में 21 फरवरी 2024 को आयोजित किया है ।
यह पाणिग्रहण संस्कार (कुणाल तिवारी सुपुत्र श्रीमती पूनम तिवारी एवं कामेश्वर तिवारी संघ मीनाक्षी मिश्रा आत्मज डॉ० बिमला मिश्रा एवं शिव शंकर मिश्रा) रामलीला सदन, स्वागत पार्क, लिंक रोड- , मलाड पश्चिम, मुंबई (महाराष्ट्र) में दिनांक 10 दिसंबर 2013 को संपन्न हुआ था ।
जिसमें ग्राम क्षेत्र के लोग सम्मिलित नहीं हो सके थे। 10 वर्ष बाद आज यहां जन्मभूमि पर पुनः बहुभुज का आयोजन किया गया है जिससे क्षेत्रीय जनों में बहुत ही प्रसन्नता है ज्ञातव्य है कि वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित कामेश्वर तिवारी के सुपुत्र – व बहू कुणाल तिवारीएवं मीनाक्षी तिवारी इस समय मुंबई न्यायालय में कुशल अधिवक्ता के रूप में प्रसिद्ध है इस अवसर पर जनपद जौनपुर के समस्त प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओ ने वर वधु को यशस्वी होने की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।