जौनपुर : जिले के जलालपुर थाने के अंतर्गत गांव शंघईपुर में रहने वाले कलेक्ट्रेट कोर्ट के वकील बाबूराम चौहान के पुत्र रोहित चौहान पोस्ट में 23 वर्ष की गला काटकर हत्या कर दी गई बताया गया है की रोहित चौहान गांव के तीन-चार लड़कों के साथ एक बगीचे में खेल रहा था पीछे से एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से उसके गले पर प्रहार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई बताया गया कि हत्यारा उसी गांव का निवासी है पुलिस प्रकरण को लिखा पड़ी करके आरोपी की तलाश में जुटी है। (क० ह०)
कब्रिस्तान के पास शिवलिंग टूटा हुआ होने की बात निकली झूठी
Shareजौनपुर: थाना कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला मोहल्ले के कब्रिस्तान के करीब क्षतिग्रस्त शिवलिंग मिलने की तस्वीर वायरल कर भ्रामक खबर फैलाई गई है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर…