
जौनपुर: विकासखंड धर्मापुर के प्रमुख है श्रीमती विमलेश यादव समाजवादी पार्टी से समर्थित हैं। उनके विरुद्ध अविश्वास लाने वाले हैं। निकटतम प्रदांती रही नीलम पाल इन्हें भाजपा का समर्थन रहा। अब मामला चर्चित हो गया है कि विश्वास का क्रिया प्रारंभ होने की तिथि प्रशासन ने 19 मार्च 2025 दिया था। आज जब दो तिहाई सदस्यों को प्रस्तुत करने की प्रस्तुति आई तो नीलम पाल शर्त पूरी नहीं कर पाए प्रशासन ने एक अवसर और देते हुए नेहा को 9 अप्रैल को दो तिहाई सदस्यों का समर्थन लाने को कहा है। यह कहा गया है कि पहले पाल गडरिया लोग भेद चराते थे। उनके हथियार लग्गी होती थी। और कहीं लोग भैंस चराते थे उनके हथियार लाठी थी तमाम क्षेत्र के लोग क्या कर रहे हैं कि आज लगी पर लाठी भरी पड़ी है। क्षेत्र पंचायत की सदस्यों को संख्या कुल 43 है। वर्तमान प्रमुख विमलेश यादव को 26 मत प्राप्त हुए थे और अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली पराजित सदस्या को 17 मत प्राप्त हुए थे। आज नीलम को अविश्वास के लिए कुल 30 लोगों का समर्थन प्राप्त होना था जो नहीं हो पाया।