बीजेपी 2027 में 2017 का इतिहास दोहराने जा रही है: बृजेश पाठक

Share

जौनपुर। जौनपुर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री के घर शोक संवेदना व्यक्त करने यूपी सरकार में डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे उनके पैतृक आवास समस पनियरिया पहुंचे हुए थे वहीं कोडीन कफ सिरफ को लेकर के पूछे गए सवाल पर कहा कि कफ सिरफ प्रकरण की जांच एक चल रही है जो भी दोषी ह उसको बख्शा नहीं जाएगा,वही वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया के सवाल पर जवाब देते हुए की आप अखिलेश यादव के कार्यकाल की तुलना योगी सरकार से करेंगे तो आप पायेगी कि अखिलेश की सरकार में हत्या लुट,बलात्कार, प्लाट,मकान,दुकान कब्जा टेंडर लुट के मामले पिछली सरकार में ज्यादा था, लॉयन आर्डर की बात करे तो आप को बीजेपी की योगी सरकार में लायन ऑर्डर बेहतर दिखाई देगा,
सर को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि बिहार में करीब 65 लाख वोटो को sir में काट दिया गया इन 65 लाख लोगों में किसी ने कोई शिकायत की,विपक्ष इस लिए हताश है कि 65 लाख वोटो कटने के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव हुए जिसके बाद विपक्ष को करारी शिकस्त मिली जिसके कारण विपक्ष हताश और निराश है।लोकतंत्र की सुचिता के लिए SIR बहुत जरूरी है क्योंकि जो SIR में पृथक किया गए मृतक,बच्चों या घुसपैठिए है उनके नामो को हटाया गया है,जैसे मन की सुचिता के लिए योग की आवश्यकता है वैसे ही लोकतंत्र की सुचिता के लिए SIR की आवश्यकता है।

बुलडोजर पर अखिलेश के तंज के सवाल पर जवाब देते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि कोई भी अखबार या चैनल की कटिंग निकाल लीजिए आपको पता चल जाएगा और अखिलेश यादव का मुंह बंद हो जाएगा।

बीजेपी 2027 में 2017 का इतिहास दोबारा दोहराने जा रही है और प्रचंड बहुमत से बीजेपी करीब 315 सीटों से सरकार बनाने जा रही है।

बाइट बृजेश पाठक,डिप्टी सीएम

डिप्टी से सीएम से जब कफ सिरफ को लेकर ये सवाल किया गया कि यूपी में अब तक कितने मासूमों की मौत हुई तो उस पर चुप्पी साधते हुए है जवाब दिया है कि जांच चल रही है कि कफ सिरफ में कितनो की मौत हुई है उसकी जा च चल रही है जो भी दोषी है उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

विपक्ष सरकार पर हमलावर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष कहा हमलावर है वो तो दिखाओ वो तो दादा नाना बाबा में फंसी हुई है ये कोई पार्टी है जो अपने परिवार में फसी हुई है,वही पत्रकारों से उल्टा सवाल किया कि सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है उपाध्यक्ष कौन है मंत्री कौन है सांसद कौन है विधायक कौन है सब एक जाती के लोग ही है और एक परिवार के लोग है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *