ब्सतीश चंद्र शुक्ल सत्पथी
जौनपुर। डी.एम .आवास के ठीक सामने की सड़क लगभग 5 मी गड्ढा खोद के बड़े-बड़े बोल्डर लबे रोड पर छोड़ दिए गए हैं जिससे राहगीरों को आवागमन में गंभीर कठिनाई हो रही है इस संवाददाता ने स्थिति को कमरे में कैद करते हुए बताया कि जब डीएम आवास के सामने का सरकारी मार्ग इस तरह खस्ताहाल है तो जौनपुर जनपद की और सड़कों का क्या हाल होगा बता दें कि दीवानी न्यायालय और डीएम आवास का एक ही मार्ग है जिस पर तमाम गड्ढे हैं इससे जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की गंभीर उदासीनता सामने आई है जनहित में उच्चा धिकारियों का ध्यान इस ओर अपेक्षित है।
कलेक्ट्रेट से डी.एम.आवास का मार्ग गड्ढे में तब्दील प्रशासन खामोश












Leave a Reply