
तीसरी आंख के कार्यालय में टीडी कॉलेज में रसायन विज्ञान के पूर्व अध्यक्ष एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रोफेसर राघवेंद्र सिंह ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहां है कि – ब्राह्मण की बनाई रसोई और पुलिस का बिगाड़ा मुकदमा दुनिया में कोई आदमी ठीक नहीं कर सकता – इसका आशय यह है कि ब्राह्मण जो खाना बनाएगा उसमें ना तो लहसुन रहेगा, ना प्याज रहेगी, ना मसाला रहेगा, ना कुछ रहेगा ज्यादा से ज्यादा देसी घी रहेगा, तो किसको अच्छा लगेगा और पुलिस वाले मुकदमा लिखते लिखते इतने एक्सपर्ट हो जाते हैं कि बड़े-बड़े वकील उनके सामने फेल हो जाते हैं। इसलिए पुलिस का जो थाने पर मुंशी है वह जैसा मुकदमा लिख देगा वैसा मुकदमा बड़े-बड़े बैरिस्टर नहीं लिख पाएंगे।
प्रोफेसर – राघवेंद्र सिंह
💐💐💐💐